Next Story
Newszop

प्रख्यात अभिनेता शैलेश व फिल्म निर्देशक अविनाश ने लिया साधुबेला से आशीर्वाद

Send Push

हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के लोक जीवन पर आधारित एक पुस्तक के लेखन में जुटे फिल्म निर्देशक और लेखक अविनाश कुमार एवं अभिनेता शैलेश प्रभात ने हरिद्वार पहुंचकर भूपतवाला स्थित साधुबेला आश्रम में श्री बनखंडी साधुबेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज से भेंट वार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान फिल्म निर्देशक एवं लेखक अविनाश कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को जीवंत रखने में संत समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह सौभाग्यशाली है उन्हें हरिद्वार की पावन भूमि पर संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक और धार्मिक परिवेश के लिहाज से फिल्म जगत के लिए यहां अपार अवसर है। अभिनेता शैलेश प्रभात एवं कुलदीप सिंह पटेल ने कहा कि संत ज्ञान और विद्वत्ता के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करते हैं। उत्तराखंड के लोक जीवन पर आधारित किताब के लेखन में संतों का मार्गदर्शन उनके लिए अति महत्वपूर्ण है। फिल्मों में लोक संस्कृति और धर्म के समन्वय की आवश्यकता समय की मांग है।

श्री बनखंडी साधुबेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि अभिनेता और लेखक अपनी लेखनी और अभिनय के माध्यम से समाज को जागृत करने का काम करते हैं। इस दौरान कुमाऊनी गीत पर आधारित एल्बम के निर्माण में जुटे लोक गायक अमर आर्यन, स्वामी बलराम मुनी, सकल नारायण सिंह, कुलदीप सिंह पटेल, जीतू भाई, गोपाल दत्त पुनेठा, विष्णु दत्त पुनेठा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now