नई दिल्ली, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) गुरुवार, 13 नवंबर को खुलेगा. निवेशक इसमें 17 नवंबर तक निवेश के लिए बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा 216–228 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसके शेयर 20 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.
‘रूफटॉप’ सौर उद्योग के लिए समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने Monday को बताया कि ये आईपीओ 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 10 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. इस इश्यू के लिए बड़े (एंकर) निवेशक 12 नवंबर को बोली लगा पाएंगे. फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड की योजना इस आईपीओ के जरिए 828 करोड़ रुपये जुटाने की है.
कंपनी के मुताबिक एक रुपये अंकित मूल्य वाले फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए निवेशक न्यूनतम 65 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 65 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
कंपनी की योजना नए इश्यू से प्राप्त 1,800 मिलियन रुपये की शुद्ध आय का रतलाम, Madhya Pradesh में विनिर्माण सुविधा स्थापित करने और 2,750 मिलियन रुपये कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के कुछ हिस्से के पुनर्भुगतान और पूर्व भुगतान के लिए तथा शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
उल्लेखनीय है कि फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी. ये कंपनी रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में काम करती है. इसके अलावा ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम जैसे कई समाधान भी प्रदान करती है. कंपनी ने 522 से अधिक उत्पाद तैयार किए हैं, जिनमें सोलर इनवर्टर, सोलर पैनल और बैटरियां शामिल हैं.
————-
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like

भाजपा ने लगाया झामुमो के विधायक और मंत्री पर घाटशिला उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप

(लीड) दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताई संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

अफ्रीका का अनोखा कानून: पुरुषों के लिए अनिवार्य है दो शादी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा कार पार्किंग वीडियो




