कठुआ, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने गुरूवार को जिले में पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण क्षेत्रों के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर समीक्षा बैठक की.
बैठक में एडीडीसी कठुआ, मुख्य योजना अधिकारी, कार्यकारी अभियंता और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान डीसी ने अमृत 2.0 और जल जीवन मिशन योजनाओं के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के अलावा बोरवेल और ट्यूबवेल कार्यों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश और जिला पूंजीगत व्यय बजट के अंतर्गत कार्यान्वित किए जा रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की. उपायुक्त ने यांत्रिक कार्यों और विद्युत सबस्टेशनों पर चल रहे कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की, साथ ही केंद्र शासित प्रदेश पूंजीगत व्यय और नाबार्ड के अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण प्रभाग कठुआ द्वारा किए जा रहे नए कार्यों पर भी ध्यान दिया. बैठक में जिला पूंजीगत व्यय, केंद्र शासित प्रदेश पूंजीगत व्यय और सीडीएस 2025-26 के माध्यम से कार्यान्वित किए जा रहे सिंचाई प्रभाग कठुआ के कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए सभी स्वीकृत कार्यों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागों को चल रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जिला प्रशासन को नियमित रूप से सूचित करने और समय पर समाधान के लिए किसी भी समस्या या अड़चन की सूचना देने के निर्देश दिए.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोग बोले–घोड़ों` को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन` माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
5 करोड़ कैश, 22 महंगी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी कार.. तस्वीरों में देखे पंजाब के रिश्वतखोर DIG के घर क्या मिला
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के` इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
आज का राशिफल: 17 अक्टूबर 2025 के लिए सभी राशियों की भविष्यवाणी