Next Story
Newszop

मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Send Push

–आहत पीड़िता की खुदकुशी के बाद सक्रिय हुई पुलिस

गाजियाबाद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना लोनी इलाके में मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली से दोनों घायल हो गए हैं। पीड़ित युवती ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस व चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।

युवती के साथ 18 अगस्त को सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। लेकिन अभी तक इस सम्बंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके बाद अब उसने ये कदम उठाया था।

सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित युवती के पिता की दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें बताया गया था कि तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती मूक बधिर और मानसिक रोगी भी थी। उसका इलाज दिल्ली में चल रहा था।

परिजनों के अनुसार युवती मूक बधिर और मानसिक रोगी थी तो वो अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थी। 18 अगस्त को निकल कर पास के एक गांव में पहुंच गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। परिजनों ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि न तो समय से उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही मेडिकल कराया गया। साथ ही मौत के बाद एक टेंपो में उसके शव को ले जाया गया।

युवती द्वारा आत्महत्या करने के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी। डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि थाना लोनी पुलिस निठौरा अन्डरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा निठौरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार आ रहे 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। परंतु पुलिस के इशारे पर न रूकते हुए भागने लगे तथा पुलिस ने उनका पीछा किया तो मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों ने अपने को पुलिस टीम से घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों युवक घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों में रोहित व वीर सिंह उर्फ भोला हैं। दोनों ही ग्राम निठौरा के निवासी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now