मीरजापुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कम्प मच गया. घटना के बाद परिजन शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए. गुरुवार को मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
मृतका संगीता मौर्य (22) पत्नी संजय मौर्य निवासी धमौली की बुधवार रात अचानक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतका का भाई राजेश कुमार मौर्य, निवासी भटवारी गांव मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि बहन के गले में फंदे का निशान है. उसे शक हुआ कि बहन की हत्या की गई है. भाई द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेम कली और देवर विनय लगातार दहेज की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित करते थे. उसने बताया कि बहन की शादी लगभग 18 माह पूर्व हुई थी और उसकी डेढ़ माह की एक पुत्री भी है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई` के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
भारतीय फिल्म उद्योग का 100 साल का सफर: प्रमुख फिल्में और उपलब्धियां
कानपुर में गजब के चोर… बंद पड़े मकान से गहने-पैसे ही नहीं, टोटियां भी चुरा ले गए बदमाश
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की लिपस्टिक पर की चर्चा, ट्रोलिंग का सामना
वीरेंद्र सचदेवा ने रेखा गुप्ता सरकार को साधुवाद दिया, कहा- जनता को दिख रहा संकल्प का साकार होना