–राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के खिलाफ करछना में जोरदार विरोध प्रदर्शन
प्रयागराज, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विपक्षी दल सत्ता से दूर होकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां के लिए कहे गए अपशब्द को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। राहुल गांधी बार-बार देश को शर्मसार कर रहे हैं।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहीं। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सोमवार को रामपुर करछना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की मां के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां व प्ले कार्ड लेकर “राहुल गांधी शर्म करो”, “राहुल गांधी माफी मांगो”, “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “मां का अपमान कांग्रेस की पहचान” जैसे नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं, युवा मोर्चा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन शामिल हुए और राहुल गांधी से प्रधानमंत्री व देश की जनता से माफी मांगने की जोरदार मांग कर विरोध जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
राजस्थान में भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों पर CM भजनलाल शर्मा का कड़ा रुख, दिए ये निर्देश
अगर` आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर
खाटूश्यामजी में जलझुलनी एकादशी की तैयारियां, लाखों भक्तों के दर्शन की संभावना
जिस` आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरो ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने खाटूश्यामजी में लगाई आर्जी, परिवार और देश की खुशहाली की कामना