नारायणपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने गुरूवार काे ग्राम ईरकभट्टी के जन-चौपाल में शामिल होकर ग्रामीणों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजना जैसे सड़क, पुल पुलिया, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी, मोबाईल टावर, बिजली, पेयजल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण आदि की जानकारी ली। इस दाैरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों के लिए रायपुर, जगदलपुर और दुर्ग में पढ़ाई करने के लिए रहने के लिए व्यवस्था करने की मांग किया गया । उल्लेखनीय है कि इसी इलाके के नजदीक ही जवानों ने नक्सलियों के महासचिव बसव राजू काे मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। विजय शर्मा ने यहां जन-चौपाल में ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव में सीएससी सेंटर खोलने का वादा किया। इससे पूर्व इस इलाके में केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह का प्रवास सुनिश्चित किया गया था, लेकिन माैसम के खराब हाेने से उनका पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था, इसके बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा अबूझमाड़ के उस इलाके में पंहुचकर नक्सलियाें काे सीधा संदेश दिया कि उनके लिए अब अबूझमाड़ में छिपना आसान नहीं हाेगा । विजय शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि किसी के भी झांसे में नहीं आना है। उनका इशारा नक्सलियों की तरफ था। गांव में सरकार की तरफ से जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को पूर्ण करने में सहयोग दीजिए । गृहमंत्री ने गांव की जनसंख्या और गांव में निवास करने वाले परिवारों की जानकारी ली।
चौपाल में शामिल हुई महिलाओं ने गृहमंत्री से गांव में राइस मिल खोलने की मांग की है। विजय शर्मा ने महिलाओं को आश्वस्त किया है, कि घर में हाथ से कूटकर बनाए गए चांवल को पैकेजिंग कर उचित दामों में बेचने के लिए व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को बनाने के साथ-साथ शौचालय भी बनाने के लिए अपील की ।
गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के विकास में सहयोग मिलेगा। जिससे राज्य सरकार की योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी । जिससे क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा। तालाब निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कच्चापाल को जिले के मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा । ग्राम पंचायत कच्चापाल के युवाओं को राजधानी रायपुर भ्रमण कराने का आश्वासन दिया।
इस दाैरान जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिहं मण्डावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नूरेटी, ग्राम पंचायत की सरपंच रजमा नुरेटी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमण्डलाधिकारी ससिगानंदन के, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
देश का मुकुट मणि है कश्मीर : शिवराज सिंह चौहान
राहुल गांधी को उन राज्यों पर भी शक होना चाहिए जहां कांग्रेस की सरकार है : एसपी सिंह बघेल
प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के सभी ऐहतियाती उपाय करें : मंत्री सिलावट
वृक्षारोपण में आमजनों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मप्रः नगरीय प्रशासन आयुक्त शुक्रवार को करेंगे जैट पेचर तकनीक का डेमोन्स्ट्रेशन