Next Story
Newszop

फरीदाबाद : बारिश के बीच जिला प्रशासन अलर्ट, अधिकारी कर रहे शहर का निरीक्षण

Send Push

फरीदाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही बारिश और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम फरीदाबाद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एफएमडीए और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को निगम आयुक्त के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रशासक अनुपमा अंजली ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के समीप पिलर नंबर 630 के पास जलभराव की गंभीर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत जलभराव की निकासी करने और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां से गुजरने वाली स्ट्रांग वाटर लाइन की तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि क्लार्क के आसपास भरे हुए पानी को तुरंत स्टॉर्म वॉटर लाइन में डाला जाए, ताकि मेट्रो पिलर को भी कोई नुकसान न पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई कराई जाए। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने स्पष्ट कहा कि बारिश के मौसम में कहीं भी जलभराव की समस्या आमजन के लिए परेशानी का कारण नहीं बननी चाहिए। इस संदर्भ में नेशनल हाईवे और स्टॉर्म वाटर लाइन से संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now