शिमला, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के पहले दिन से ही भाजपा के सभी नेता पूरी तरह से फील्ड में सक्रिय हैं और सेवा के कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कठिन समय में भाजपा का कोई भी नेता राजनीति नहीं कर रहा, बल्कि हर स्तर पर राहत और पुनर्वास में सहयोग कर रहा है।
सुरेश कश्यप ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के सभी सातों सांसदों ने राहत सामग्री जुटाने से लेकर उसे आपदा प्रभावित इलाकों तक पहुंचाने का जिम्मा भी निभाया है। आगे चलकर सांसद निधि के पैसे का भी उपयोग राहत कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी सांसद लगातार केंद्र नेतृत्व से संपर्क में हैं और जमीनी हालात की जानकारी दे रहे हैं ताकि उचित कदम उठाए जा सकें।
उन्हाेंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दौरे कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अब तक 3000 किलोमीटर से अधिक का सफर कर एक-एक गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुन चुके हैं। वहीं अनुराग ठाकुर ने मंडी में स्कूली छात्रों को 1000 बैग, 2000 कॉपी, 2000 पेंसिल, 1000 पेन समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया।
सांसद ने स्वयं भी त्रासदी प्रभावित क्षेत्रों में 2000 से अधिक कंबल और 300 से अधिक राशन किट भेजे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी आपदा से प्रभावित मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के सैंज पंगलियूर बागा गांव समेत अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को कुल 5152 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई है। इसमें पहले दिए गए 3146 करोड़ की राहत और हाल ही में पुनर्वास के लिए एनडीआरएफ के तहत 2006 करोड़ की अतिरिक्त राशि शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख से अधिक घरों और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3000 करोड़ से अधिक की सड़कों को भी केंद्र सरकार ने हिमाचल को मंजूरी दी है।
—————-
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही कांग्रेस
इग्नू ने कला शिक्षा के क्षेत्र में उठाया ऐतिहासिक कदम, शुरू किया ऑनलाइन सैंड आर्ट कोर्स
छांगुर बाबा ने लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगी मदद
सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको की भव्य शादी की योजना