गाजियाबाद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मसूरी पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का बार चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 04 हुक्का, 01 काली नोजल, 01 काली चिलम, नौ पैकेट तम्बाकू, 05 गोल्ड फ्लैग, 05 पैकेट मौलासिस, 02 पैकेट 007 एक्स अफजल तम्बाकू बरामद किया गया है ।
एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि सोमवार को थाना मसूरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन करने वाले जावेद निवासी ढबारसी थाना मसूरी तथा जुनैद निवासी डासना को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग चोरी छिपे अवैध रूप से हुक्का बार चलाते हैं तथा ग्राहकों को तम्बाकू का सेवन कराकर पैसे कमा लेते हैं । ये लोग लम्बे समय से सक्रिय हैं।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियनों ने निकाला मशाल जुलूस
उपायुक्त के जनता दरबार में जो म्यूटेशन 13 साल में नहीं हुआ, वो 10 मिनट में हुआ
खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहे चाचा-भतीजे को टैंकर ने मारी टक्कर
प्रमुख सचिव ऊर्जा की फर्जी प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे
सुकमा: पोलमपल्ली- पालामडगु गांव तक जोड़ने वाली सड़क पर दो जगह पुल निर्माण की है आवश्यकता