नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम का मिजाज सुहावना बना रहेगा। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अगले सात दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 09 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन आसमान में बादल छाए रहने और बिजली कड़कने की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
10 से 14 जुलाई तक भी मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस अवधि में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन दिनों बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं लोगों को उमस और तेज धूप से राहत मिलेगी। इसके साथ ही लगातार हो रही वर्षा से वायु गुणवत्ता भी सुधरती दिख रही है। राजधानी में पिछले 12 दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी इसके इसी स्तर पर बने रहने की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी के अनुसार, इस बार मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और दिल्ली-एनसीआर में जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।
———–
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
You may also like
अपडेट -हिसार : जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने पर विवाद में युवक की माैत,परिजनाें ने नहीं लिया शव
हरियाणा में सीईटी की परीक्षा 26-27 जुलाई को
खाटूश्यामजी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने दी नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
MP: रायसेन में भारी बारिश से नर्मदा का तांडव; बोरास पुल डूबा, बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा, जानें ताजा अपडेट
क्य हूतियों की मदद कर रहा चीन? लाल सागर में ऐसा क्या हुआ कि भड़क गया जर्मनी, राजदूत को किया तलब