जौनपुर,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जाैनपुर के जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने शनिवार काे विकास खण्ड बक्शा के सादनपुर अस्थाई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंशों के लिए मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायजा लिया गया। इस दाैरान गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, चोकर, पेयजल, नेपियर घास आदि उपलब्ध चीजें मिली। शेड मे वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था पायी गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गोवशों को नैपियर घास प्रचुर मात्रा में दिया जाए। गौशाला में पौधरोपण भी किया जाए।पशु चिकित्साधिकारी नियमित रूप से गोवंशों के स्वास्थ्य की जांच करे और बीमार होने की दशा में उनका उपचार भी करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशो को गुड़ और केला भी खिलाया।
जिलाधिकारी ने सादनपुर पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया, जिसमें चौकीदार ने बताया कि 15 दिन से केबिल खराब है।अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जोड़ा नहीं जा रहा है। इस पर अधीक्षण अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक हैं,इसमें शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मनीलाल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।—————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Asia Cup 2025: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी होगी देखने लायक' – एमएस धोनी के मेंटर रोल पर पूर्व भारतीय स्टार
Mumbai: सामाजिक कार्यकर्ता कांचन जांबोटी बनीं वार्ड क्र.189 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष
मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'
टैरिफ पर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर जोखिम उठा रहा अमेरिका
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy Z Flip 7, कौन सा फोन है आपके स्टाइल और जरूरतों के लिए परफेक्ट?