दुमका, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर बासुकीनाथ मंदिर सभागार में प्रशासन की मंगलवार को बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला राज्य का महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। इसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मेला के सफल संचालन के लिए सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो और कोई भी दुर्घटना नहीं घटे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करें।
उन्होंने अधिकारियों से मेला क्षेत्र की स्वच्छता, पेयजल, बिजली, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही कंट्रोल रूम, सहायता केंद्र और सूचना केंद्र की स्थापना समय पर सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
वहीं इस अवसर पर एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए समुचित पुलिस बल की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु निर्बाध और सुरक्षित रूप से जलार्पण कर सकें, यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने पंडा समाज और स्थानीय प्रशासन से सामूहिक सहयोग की अपेक्षा की। बैठक के बाद उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में बन रहे आवासन केंद्र, टेंट सिटी और टेंट अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएं।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
कल भारत बंद का व्यापार पर कोई असर नहीं, दिल्ली सहित देशभर में व्यापार सामान्य रूप से होगा, बाजार खुले रहेंगेः खंडेलवाल
एक नवंबर से दिल्ली समेत एनसीआर के पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
पन्ना टाइगर रिजर्व में एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी वत्सला की मृत्यु
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी का कानूनी संघर्ष: अदालती सुनवाई की तारीखें तय
इंदौरः शहर के जल जमाव के 112 से अधिक स्थानों को किया गया चिन्हित