अयोध्या, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । अयोध्या के नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने आज जिले के पत्रकारों के साथ पहली प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी और जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी भी उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में मंडलायुक्त ने मीडिया बंधुओं से परिचय प्राप्त किया और संवाद स्थापित करते हुए अयोध्या के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं और अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।श्री कुमार ने कहा कि अयोध्या नगरी आज वैश्विक स्तर पर धार्मिक और पर्यटन के केंद्र के रूप में उभर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं यहाँ संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मंडल के हर पात्र नागरिक तक पहुँचे, इसके लिए प्रशासन पूरी निष्ठा से प्रयास करेगा। त्योहारी सीजन को देखते हुए उन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा मानकों के तहत दर्शन-पूजन की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
ENG VS IND 2025: टीम इंडिया से रिलीज हुए जसप्रीत बुमराह, जानें सहायक कोच ने क्या कहा?
देवरिया पुलिस ने साइबर फ्रॉड पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराए 3,09,446 रुपये
हिमाचल प्रदेश में 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले
पानी, नमक और नाम का संयोजन एक शक्तिशाली आध्यात्मिक प्रथा है : प्रो. भरत राज सिंह
यमुना व रिन्द नदी में खतरे के ऊपर बढ़ा जलस्तर, तटवर्ती गांव के ग्रामीण पलायन को मजबूर