उज्जैन, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार के दिन कई श्रद्धालुओं के पर्स एवं मोबाइल चोरी हो गए थे । एक महिला मंगलवार सुबह महाकाल थाना पहुंची और सोने की चेन की सवारी में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। इधर, सोमवार को सवारी के दौरान सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं की भीड़ में 6 नाबालिग पारदी व एक रायसेन के बदमाश को पकड़ा। इनके पास से चुराए गए दो मोबाइल फोन एवं पर्स जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी युवक गुदरी में सवारी देख रहा था। उसका एवं एक अन्य श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हुआ। गोपाल मंदिर क्षेत्र में एक युवती का मोबाइल चोरी हो गया। क्राइम ब्रांच व थानों की संयुक्त टीम ने गुदरी के समीप से एक संदिग्ध को पकड़ा और तलाशी ली। उसकी जेब से 1 लाख 70 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल मिले, जो लॉक थे। पुलिस ने बदमाश से लॉक खोलने को कहा तो वह लॉक नहीं खोल पाया। बदमाश कहने लगा कि मोबाइल मेरे ही हैं पर अभी पासवर्ड याद नहीं आ रहा है। क्राइम टीम ने मोबाइल जब्त कर उसे महाकाल थाने भिजवाया। यहां पुलिस उससे अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम शिवा पिता राम मोंगिया, आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम गुलगांव जिला रायसेन है। दूसरा बदमाश इंदौर निवासी है, जो गुदरी क्षेत्र में चोरी कर रहा था। इनके अलावा 6 नाबालिग पकड़े गए हैं, जो पारदी डेरे के हैं। इनसे भी पूछताछ कर पर्स व मोबाइल चोरी को लेकर पता किया जा रहा है।
इनका कहना है:
इस संबंध में महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मोबाइल चोरी की एक दर्जन से अधिक शिकायतें हुई हैं, इसमें तीन लोगों के गुम मोबाइल लौटाए हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने गोपाल मंदिर क्षेत्र से एक युवती का मोबाइल चोरी होने पर उसे खाराकुआं थाने भिजवाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
सफर से कितने समय पहले कर सकते हैं ट्रेन की टिकट बुक? नियम जान लें वरना होगी बड़ी परेशानीˏ
अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का तांता, 20 दिन में 3.31 लाख भक्तों ने किए दर्शन
Jagdeep Dhankhar: बिना किसी सूचना के राष्ट्रपति भवन पहुंच गए थे धनकड़, अधिकारियों में मच गया हड़कंप
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदमˏ
AUS vs WI: जोश इंग्लिस और कैमरुन ग्रीन के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच