किन्शासा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) के पूर्व President जोसेफ काबिला को एक सैन्य अदालत ने मंगलवार को अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई. अदालत ने उन्हें युद्ध अपराध, देशद्रोह और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराया.
मामला पूर्वी कांगो में रवांडा समर्थित एम23 विद्रोहियों को समर्थन देने से जुड़ा है. अदालत के अनुसार, काबिला पर हत्या, यौन हिंसा, यातना और विद्रोह भड़काने जैसे गंभीर आरोप सिद्ध हुए.
सुनवाई के दौरान न तो काबिला मौजूद थे और न ही उनका कोई वकील. अदालत ने उन्हें राज्य और पीड़ितों को लगभग 50 अरब डॉलर का मुआवजा अदा करने का भी आदेश दिया.
काबिला ने 2001 से 2019 तक कांगो पर शासन किया और 2019 में जनआंदोलन के दबाव में पद छोड़ा. वे हाल के महीनों में ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका में रहे हैं, हालांकि मई में वे पूर्वी कांगो के गोमा शहर में विद्रोहियों के बीच दिखाई दिए थे.
वर्तमान President फेलिक्स त्शिसेकेदी ने उन पर एम23 विद्रोहियों को प्रायोजित करने का आरोप लगाया था. एम23 इस समय नॉर्थ और साउथ किवु प्रांतों के बड़े हिस्से पर कब्जा किए हुए हैं. इस संघर्ष में हजारों लोग मारे गए और लाखों विस्थापित हुए.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला देश में और अधिक राजनीतिक अस्थिरता और विभाजन को जन्म दे सकता है.
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Rajasthan: गहलोत ने आरएसएस पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बड़ी बात
अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने की कगार पर, 'शटडाउन' का ख़तरा
आज है नवरात्रि का आखिरी दिन, चूक न जाएं माँ सिद्धिदात्री की कृपा पाने का यह सबसे बड़ा मौका
वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं दीप्ति शर्मा
Petrol Diesel Price: जाने महीने की पहली तारीख को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के राजस्थान और बड़े शहरों में दाम