जयपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में उपलब्ध सेवाओं के साथ समाज से जुड़े परिवेश की समझ, स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता आदि की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी ही बाद में राष्ट्र के भावी कर्णधार होते हैं, इसलिए उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
राज्यपाल बागडे शनिवार को जयपुर स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च’ के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों का नेक एक्रीडेशन और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षण संस्थान विद्यार्थी को केवल पाठ्य पुस्तकों के ज्ञान तक सीमित नहीं रखे बल्कि जीवन व्यवहार की शिक्षा दे।
उन्होंने विद्यार्थियों को कॉपी करके पास होने की प्रवृत्ति की बजाय अपनी समझ से परीक्षा देने की पद्धति का विकास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलेगा कि विद्यार्थी बौद्धिक रूप में कितना समर्थ है। उन्होंने ‘विकसित भारत’ में युवाओ को महती भूमिका निभाने का भी आह्वान किया। इससे पहले राज्यपाल ने विद्यार्थियों को पदक और डिग्रियां प्रदान की।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Sawan 2025: सावन का दूसरा सोमवार आज, जाने पूजा का शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा
जापान में उच्च सदन के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन का खराब प्रदर्शन
बंद कमरे में बना मास्टर प्लान! क्या भीलवाड़ा में बनेगी देश की सबसे चौड़ी 1200 फीट सड़क? उठने लगे सवाल
जज के घर कैश का मामला: क्या जस्टिस यशवंत वर्मा 'महाभियोग' से बच जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट में पलट सकता है मामला?
आज से मांडू में कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय “नव संकल्प शिविर”