बलिया, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा पर Uttar Pradesh के जनपद बलिया में गंगा, सरयू और तमसा नदी के संगम पर पांच लाख लोगों के स्नान करने की उम्मीद है. स्नान पर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं. मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं Superintendent of Police ओमवीर सिंह ने शिवरामपुर गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
अधिकारियों ने गंगा घाट परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं को परखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं. महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम में रंगीन प्लास्टिक लगाने तथा प्रत्येक चेंजिंग रूम पर स्पष्ट नाम-पट्टी (बैनर) लगाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने आरती मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच, स्नानार्थियों के विश्राम स्थल सहित सभी स्थलों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि घाट परिसर में पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान रखे जाएं. सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनी रहे. उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग मजबूत होनी चाहिए और रस्सियाँ ठीक से बंधी रहें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे. घाट तक जाने वाले रास्तों को समतल करने व चूने का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित मार्ग मिल सके.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने घाट पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालु लाइव प्रसारण के माध्यम से आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें. उन्होंने महावीर घाट से शिवरामपुर घाट तक प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी बल दिया.निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, ईओ सुभाष कुमार सहित नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
———-
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संघ के शताब्दी वर्ष पर अभिनन्दन, मुख्यमंत्री बोले- तपोमयी यात्रा ने भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्र के लिए प्रवाहित की दिव्य धारा

झारखंड पुलिस मुख्यालय का आदेश : 15 नवंबर से पुलिसकर्मी पहनें शीतकालीन वर्दी

लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन फिर से दौड़ेगी! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने रखी मांग

नई दिल्ली : जिला अदालतें 6 नवंबर को बंद, एडवोकेट विक्रम सिंह को झूठे केस में फंसाने का विरोध

मुनव्वर फारूकी की नई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' का रोमांटिक गाना 'खामखा' हुआ रिलीज!




