सिलीगुड़ी, 04 जून (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी संलग्न उत्तरकन्या मोड़ पर महिला के साथ छिनतई की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित महिला का नाम बसंती मंडल है।
सूत्रों के अनुसार, महिला मंगलवार रात टोटो से सिलीगुड़ी से फुलबाड़ी लौट रही थी। तभी उत्तरकन्या के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अचानक टोटो पर बैठी महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग छीनते ही महिला चिल्लाने लगी। महिला की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे।
पीड़त महिला बसंती मंडल ने बताया कि टोटो से वह घर लौट रही थी। तभी अचानक दो बदमाश बाइक पर आए और मेरा बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में नगद रुपया, मोबाइल और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। मामले की सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '