हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पथरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक बिना नंबर की स्कूटी से नशा बेचने का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से 18.58 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना पथरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक लाल रंग की स्कूटी से बिना हेलमेट के सपेरा बस्ती की ओर जाने के लिए आता दिखा। पुलिस को देखकर उसने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी फिसलकर गिर गई। तभी युवक ने अपनी जेब से एक पन्नी निकाल कर फेंक दी। शक हाेने पर पुलिस ने उसकी फेंकी पन्नी से स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने ओराेपित काे पकड़ लिया। पुलिस ने देहरादून के थाना डाेईवाला की सपेरा बस्ती निवासी लवनाथ पुत्र शशिनाथ के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन भी मिला है।
एसएसआई नेगी ने बताया कि पूछताछ के दाैरान लवनाथ ने बताया कि वह यह स्मैक तनवीर निवासी लंढौरा से खरीदता है और पुडि़या बनाकर 500 रुपये में बेचता है। पुलिस ने स्कूटी के वैध कागजात न हाेने पर जब्त कर ली। पुलिस अब स्मैक सप्लायर तनवीर की तलाश में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
10 सेकेंड में चमकेंगे सालों पुराने तांबे-पीतल के बर्तन, बिना घिसे साफ कर देगा ये जादुई घोल, बस मत करना 1 गलती
साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, ऑनलाइन टास्क देकर करते ठगी, पुलिस ने जालसाजों को किया गिरफ्तार
केंद्र ने एमएसई, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस की पहुंच का किया विस्तार : जितिन प्रसाद
दिवंगत एक्टर राज कुमार का पर्सनल स्टाइल पर्दे पर भी दिखता था: रणदीप हुड्डा
पति की जीभ काटकर खाई और खून भी पिया, फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है