गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाने के साथ-साथ, उनकी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करना है. इसमें पदाधिकारी-कर्मी कोताही न बरतें. उन्हाेंने आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेकर उन्हें प्राथमिकता से निष्पादित किया जाएगा.
इस अवसर पर जिले के दूरदराज और विभिन्न प्रखंडों क्षेत्रों से आए नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. सबों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. कार्यक्रम के दौरान आमजनों ने खासतौर पर भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की.
उपायुक्त ने सभी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया. इसमें कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

बिहार ना हो तो यूपी के लड़के कुंआरे रह जाएंगे... सपा MP सनातन पांडे बोले- दहेज के रूप में मांगेंगे वोट

Delhi NCR Air pollution: आंखों में जलन, सिरदर्द, खांसी... दिल्ली की 'दमघोंटू हवा' का हर तीसरा परिवार शिकार, चौंका देंगे ये आंकड़े

मीरजापुर : फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश में सदर तहसील प्रथम स्थान पर

धर्मनगरी चित्रकूट से रवाना हुई राम वन गमन भारत गौरव यात्रा

मां ने बच्चों के मुंह में ठूंसा कपड़ा और कर दी हत्या, फिर खुद फांसी पर लटकी, मिर्जापुर से रूह कंपाने वाली घटना




