चिरांग (असम), 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । चिरांग ज़िले के काशिकोट्रा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की शुरुआत एक तेल टैंकर से हुई, जिसने अन्य पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।
तेल टैंकर ( एएस-01डीजे-6358) की चपेट में आए अन्य वाहनों में दो चार पहिया वाहन (एएस-02एएन-8996, एएस-01ईडब्ल्यू-4838) और एक यात्री वाहन (एएस-26सी-7307) शामिल हैं। यात्री वाहन दुर्घटना के प्रभाव से सड़क छोड़कर एक खाई में गिर गया। एक वाहन (एएस-02एएन-8996) भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हादसे में बसुगांव निवासी एक युवक, नमित ग्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बहन ऋतु ग्यारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई अन्य लोग भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
2023 में 25 साल छोटी योगा ट्रेनर से की थी तीसरी शादी, हल्क होगन ने मौत के डर से घटाया था 19 KG वजन, छोड़ी थी शराब
अयोध्या में कैंसर पीड़िता बुजुर्ग को बीच रास्ते में छोड़ गए परिजन, इलाज के दौरान मौत, भावुक कर देगा ये वीडियो
प्रोफ़ेशनल रैसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन
फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स का नया सफर
Kota son beat mother: कोटा में बेटे ने मां को क्यों पीटा ? प्रत्यक्षदर्शी छोटी बहू ने जानिए क्या बताया