Next Story
Newszop

जेरेमी कॉर्बिन ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, समाज को बांटने वाले 'रिफॉर्म यूके' का बताया बेहतर विकल्प

Send Push

लंदन, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन ने गुरुवार को जारा सुल्ताना के साथ मिलकर एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारी यह पार्टी ‘अमीरों और ताकतवरों से मुकाबला’ करने का काम करेगी।

जेरेमी कॉर्बिन ने अपनी नई पार्टी के लॉन्च के मौके पर कहा कि वो एक ऐसा लोकतांत्रिक आंदोलन बनाने को संकल्परत हैं, जो अमीरों और ताकतवरों से मुकाबला कर सके और जीत हासिल कर सके। इस दौरान ‘रिफॉर्म यूके’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी खतरनाक रूप से विभाजनकारी राजनीति का एक समावेशी और एकजुट करने वाला विकल्प पेश कर रही है।

‘रिफॉर्म यूके’ के मुकाबले अपनी पार्टी की भूमिका पर कॉर्बिन ने कहा, रिफॉर्म सिर्फ समाज की समस्याओं का दोष सबसे कमजोर अल्पसंख्यकों पर डालते हैं। वे समाज को बांटने वाली एक खतरनाक ताकत हैं।

कॉर्बिन ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का मकसद लोगों को विभाजित करना नहीं, बल्कि गरीबी, खराब आवास और शिक्षा में फंड की कमी जैसी वास्तविक समस्याओं से सामूहिक रूप से निपटना है। उन्होंने कहा, हम इन मुद्दों से एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं, न कि किसी समुदाय या वर्ग को दोष देकर।

अपने इस नए आंदोलन की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रयास समुदाय-आधारित, जमीनी स्तर से संचालित और लोगों के नेतृत्व वाला होगा। यह पूरी तरह से अलग होगा। और हां, यह मजेदार भी होगा!

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now