– बाजार की मजबूती से निवेशकों को 2.21 लाख करोड़ रुपये का फायदा
नई दिल्ली, 7 मई . घरेलू शेयर बाजार आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा. आज के कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण शेयर बाजार की गिरावट और बढ़ गई, लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से अन्ततः शेयर बाजार हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
आज दिनभर के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, मेटल और कंज्यूमर ड्युरेबल्स सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही. इसी तरह आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, एफएमसीजी और हेल्थ केयर सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 423.52 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 421.31 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.21 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,046 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,203 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,685 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 158 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,544 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,570 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 974 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 692.27 अंक की कमजोरी के साथ 79,948.80 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक लुढ़क कर 79,937.48 अंक तक पहुंच गया. हालांकि पहले आधे घंटे के बाद ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से 900 अंक से अधिक उछल कर 203.56 अंक की मजबूती के साथ 80,844.63 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. इस तेजी के बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई. दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 105.71 अंक की तेजी के साथ 80,746.78 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 146.30 अंक टूट कर 24,233.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण यह सूचकांक 159.60 अंक की कमजोरी के साथ 24,220 अंक के स्तर तक गिर गया. इसके बाद खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से यह सूचकांक निचले स्तर से 220 अंक से भी ज्यादा उछल कर 70 अंक की मजबूती के साथ 24,449.60 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में सुस्ती आ गई, जिसके कारण निफ्टी 34.80 अंक की सामान्य बढ़त के साथ 24,414.40 के स्तर पर बंद हुआ.
दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 4.95 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.15 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 2.12 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल 1.95 प्रतिशत और एटरनल 1.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 3.47 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 2.08 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.21 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.06 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
———
/ योगिता पाठक
You may also like
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Sara Shiksha Abhiyan Bharti 04 Form Online: सर्व शिक्षा अभियान में भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें, जल्द करें अप्लाई ˠ
शाहरुख़ ख़ान का MET गाला 2025 में शानदार डेब्यू, अमूल ने किया खास सम्मान
संघ प्रमुख डॉ. भागवत का जयपुर में एक दिवसीय प्रवास
मप्रः वन भवन के ई-ब्लॉक के 3 तल का आवंटन निरस्त, ब्लॉक का सम्पूर्ण तल वन विभाग को आवंटित