मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बेलन नहर में मंगलवार दोपहर दो बजे स्नान के दौरान एक आठ वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा।
चौकी प्रभारी बरौंधा राज करन सिंह ने बताया कि मृत बालिका की पहचान सीता (8) पुत्री राजेश अग्रहरि निवासी बरौंधा के रूप में हुई है। वह मंगलवार काे नहाने गयी थी। नहर में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। साथ में मौजूद अन्य बच्चियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। चाैकी प्रभारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल कोल मौके पर पहुंचे। तत्काल सिंचाई विभाग को सूचित कर नहर का पानी बंद कराया। पानी का बहाव कम होने पर घंटों तलाश के बाद बालिका का शव घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर कंगनशाह मजार के पास बरामद किया गया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।——————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
Bank Locker लेने से पहले ज़रूर जान लें ये 5 नियम, वरना पड़ सकता है लाखों का झटका!
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी