Next Story
Newszop

पंजाब पुलिस ने राजस्थान से पकड़े पांच वांछित शूटर, हैंड ग्रेनेड व हथियार बरामद

Send Push

चंडीगढ़, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घटनाओं को अंजाम

दिए जाने की योजनाओं को विफल करते हुए राजस्थान से पांच शूटरों को गिरफ्तार करके

हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल व अन्य हथियार बरामद किए हैं।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव

यादव ने मंगलवार को बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस की जालंधर टीम ने शहीद भगत सिंह नगर पुलिस

के साथ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संचालक हरविंदर रिंदा के

निर्देश पर विदेशी संचालकों मन्नू अगवान, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर के आतंकी

नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। पंजाब पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पांच

गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस मॉड्यूल ने हाल ही में एसबीएसनगर में एक शराब की दुकान के अंदर हमले की योजना बनाई

थी और उसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसे ही हमले करने का काम सौंपा गया था।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों को विदेश

में बैठे जीशान अख्तर और बीकेआईके सरगना मन्नू अगवान से सीधे

निर्देश मिल रहे थे, जो बीकेआई संचालक हरविंदर रिंदा के साथ

मिलकर काम कर रहा है। रिकवरी के लिए ले जाते समय एक

शूटर ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक शूटर घायल हो गया, जिसे एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया

है। डीजीपी ने बताया कि इस ऑपरेशन के

दौरान शूटरों की निशानदेही पर एक 86पी हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल, दो ज़िंदा कारतूस और .30 बोर के दो खाली खोखे

बरामद किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now