जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी विभाग की महिला अधिकारी द्वारा अपने अधीन एक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला अधिकारी ने आरोप लगाए हैं कि उसके विभाग का कर्मचारी हेमंत उसे बुरी नीयत से देखता है। जब वह उसे काम के लिए कहती तो वह काम से मना कर रहा था और उसके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। जब वह घर जाती तो हेमंत उसकी गाड़ी का पीछा करता था। जब उसने इस बारे में टोका तो हेमंत ने उसके साथ गाली.गलौज किया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस पर आखिरकार उसने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने हेमंत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं इस मामले में हेमंत का कहना है कि उस पर अधिकारी द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। महिला अधिकारी सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग कर रही थी और अपने घर तथा निजी कार्यों के लिए सरकारी गाड़ी का प्रयोग करती थी। उसने इस मामले में आपत्ति उठाई तो उस पर दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज करवाया है। हेमंत का ये भी आरोप है कि उसे अपने कार्य के अलावा दूसरे कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा थाए जब वह मना करता तो उसके अलाउंस में जान.बूझकर देरी करती। हेमंत ने कहा कि इसकी शिकायत उसने डीसीए एडीसी और विभाग के अधिकारियों को भी की है। वहीं करीब 15 दिन से उसका ट्रांसफर दूसरे शहर में हो चुका है। करीब 15 दिन बाद महिला अधिकारी उस पर दबाव बनाने के लिए ही शिकायत दर्ज करवा रही है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए महिला थाना की जांच अधिकारी ऊषा ने कहा कि महिला अधिकारी ने बुरी नीयत से देखने, पीछा करने, गाली गलौज करने, देख लेने की धमकी दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
राजस्थान की बेटियों के लिए सौगात! मां-बाप को नहीं करनी होगी चिंता इस योजना के तहत मिलेंगे 1.50 लाख रुपये, जानिए कैसे उठाए लाभ
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा˚
दिलहारा फर्नांडो : 90 मील की रफ्तार के बाद अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को तंग करने वाला पेसर
करण टैकर के दो प्रोजेक्ट्स रिलीज, अभिनेता बोले- खुशी भी है, बेचैनी भी
मुंबई एयरपोर्ट पर 1.45 करोड़ की ड्रग्स के साथ यात्री गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज