वाशिंगटन, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन कांग्रेसी बिली लॉन्ग को आंतरिक राजस्व सेवा के प्रमुख (आयुक्त) के पद से अचानक हटा दिया। लॉन्ग दो माह से कम समय तक ही इस पद पर रह पाए। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति ट्रंप ने ही की थी। प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, लॉन्ग को कर नीति में धोखाधड़ी से भरे टैक्स क्रेडिट को बढ़ावा देने के अलावा कोई खास अनुभव नहीं है। वह अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान कई बार ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट से भिड़े। राष्ट्रपति के इस फैसले से वाकिफ तीन लोगों ने बताया कि लॉन्ग ने कई बड़ी गलतियां भी कीं।
सीएनएन चैनल के अनुसार, ट्रंप ने लॉन्ग को हटाने से पहले ही ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट को आंतरिक राजस्व सेवा के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। नए ट्रेजरी सचिव के पद के लिए किसी विशेषज्ञ की तलाश की जा रही है। चैनल ने तीन सूत्रों के हवाले से प्रसारित खबर में बताया कि लॉन्ग को ट्रंप राजदूत के पद पर नामित कर सकते हैं। वैसे भी लॉन्ग ने एक्स पोस्ट में कहा, वह आइसलैंड में राजदूत के रूप में अपनी नई भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
गुनगुने पानी में 1 चम्मच घी मिलाएं और पीएं, देखें कैसे बीमारियां दूर भागेंगी!
Former US NSA John Bolton Criticized Tariffs On India : भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने की आलोचना
राहुल गांधी के आरोपों पर हलफनामा की मांग करना हास्यास्पद : अभिषेक मनु सिंघवी
डीपीएल 2025: बारिश के चलते रद्द हुआ मुकाबला, किंग्स-वॉरियर्स के बीच बंटे अंक
कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलवाड़ी नारायण स्वामी बोले, 'कांग्रेस के नेताओं में अनुभव की कमी'