Next Story
Newszop

चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Send Push

लोहरदगा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । : सदर पुलिस ने शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान राजा बांग्ला जूरिया रोड से तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि सदर पुलिस गस्ती कर रही थी इसी बीच अजय उद्यान की तरफ से राजा बांग्ला जूरिया सड़क में लाल और काले रंग के बजाज पल्सर 150 बाइक पर चार व्यक्ति जा रहे थे। गश्ती दल ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल छोड़कर अपराधकर्मी भागने लगे।

पुलिस ने पीछा कर तीन लड़कों को पकड़ लिया। उनमें से एक लड़का अपना मोबाइल फेंक कर भागने लगा। पकड़े गए तीनों लड़कों के पास से एक बजाज पल्सर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 19 सी 3608 लिखा नंबर प्लेट लगा हुआ पाया गया और चेचिस नंबर को काले रंग से पेंट कर इंजन नंबर को रगड़ दिया गया था। ताकि बाइक की पहचान उजागर न हो सके। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि उनके साथी सोनू उरांव ने करीब डेढ़ माह पहले रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी किया था और चारों व्यक्ति इस पल्सर बाइक में लगे नंबर प्लेट के मूल नंबर प्लेट को खोलकर दूसरा नंबर प्लेट जे एच 19सी 3608 को लगाकर लूट और बाइक चोरी करने के लिए लोहरदगा आए थे।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से दो बड़ा चाकू, चार मोबाइल, तीन चाबी, गांजा पीने कीा चिलम और चोरी की एक पल्सर बाइक बरामद की गई। इस संबंध में लोहरदगा थाना कांड संख्या 143/ 25 दर्ज कर तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में से दो अभियुक्तों का चोरी और आर्म्स एक्ट के कांड में अपराधिक इतिहास रहा है। रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में इमरोज़ अंसारी करघे थाना नरकोपी जिला रांची, आरिफ अंसारी, मस्जिद टोला कैरो लोहरदगा एवं इरफान अंसारी, थाना कैरो लोहरदगा के निवासी हैं।

गश्ती दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार सहायक अवर निरीक्षक अमरनाथ पांडे, चंद्रदीप मेहता, रमेश कुमार तिवारी, हवलदार जनेश्वर सहार ,चालक पुलिस मुकेश कुमार शर्मा, सत्य किशोर कुमार शामिल थे.

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Loving Newspoint? Download the app now