बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ना सिर्फ अपने दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह बेहद एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फिटनेस वीडियो, फोटोशूट और खास रेसिपीज़ फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों शिल्पा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केडी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, विजय सेतुपति और नोरा फतेही जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। हाल ही में शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त फिल्म ‘केडी’ के प्रमोशन के सिलसिले में एक इवेंट में पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान शिल्पा ने मराठी भाषा और संस्कृति को लेकर अपनी भावनाएं भी जाहिर कीं, जो दर्शकों को काफी पसंद आईं।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘केडी’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से मराठी-हिंदी विवाद को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने संयमित प्रतिक्रिया दी। शिल्पा ने पहले मुस्कराते हुए कहा, इस पर संजय दत्त बेहतर जवाब देंगे। इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया, मैं मराठी जानती हूं। आखिर मैं महाराष्ट्र की ही लड़की हूं, लेकिन आज हम यहां अपनी फिल्म ‘केडी’ के बारे में बात करने के लिए जुटे हैं, इसलिए किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा करना सही नहीं होगा। फिल्म को लेकर उत्साहित शिल्पा ने आगे बताया, हमारी फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ हो रही है। इसलिए हम इसे मराठी में भी रिलीज़ कर सकते हैं। उनका यह संतुलित और समझदारी भरा जवाब सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।
शिल्पा शेट्टी करीब 20 साल बाद फिल्म ‘केडी’ के जरिए कन्नड़ सिनेमा में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म बैंगलोर की एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है, शिल्पा के लिए यह फिल्म खास है, क्योंकि यह उन्हें एक नई भाषा और दर्शकों के साथ दोबारा जुड़ने का मौका दे रही है। इससे पहले शिल्पा शेट्टी ‘सुखी’, ‘निकम्मा’ और ‘हंगामा 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। शिल्पा शेट्टी 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं और उन्होंने उस दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। ‘केडी’ के साथ एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं।——————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
IND vs ENG 3rd Test: बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, जानें का पूरा हाल
हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार अब मंदिर तोड़ रही- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
जगद्दल थाना क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में चोरी, तीन आरोपित गिरफ्तार
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर को 12 जुलाई तक जेल में सरेंडर करने का आदेश
ईडी काेर्ट ने सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद व एक सहयोगी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट