वाशिंगटन, 22 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरी चिंता जताते हुए भारत के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की है. उन्होंने इस हमले को बेहद परेशान करने वाला बताया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही.
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कश्मीर से आ रही खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं. अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के अद्भुत नागरिकों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदनाएं हैं. हमारा दिल आप सभी के साथ है.
राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरा भारत इस जघन्य हमले से स्तब्ध है. उनके इस समर्थन से यह संदेश गया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत अकेला नहीं है, बल्कि उसे वैश्विक स्तर पर सहयोग प्राप्त हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने एक काफिले को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई और कई घायल हुए. इस हमले ने देशभर में शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है.
भारत सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और आतंक के खिलाफ संघर्ष और अधिक सशक्त किया जाएगा.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सा मनी प्लांट लगाना चाहिए. मनी प्लांट लगाते समय कभी न करें ये गलती ι
जानिए सप्ताह का कौनसा दिन आपके लिए अच्छा और कौनसा बुरा? ι
बिहार में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार
फरिश्ता बनकर आएंगे मंगलदेव, चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत. खत्म होगा दुख, मिलेगा ढेर सारा धन ι
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद ऋषभ पंत ने बताई मयंक यादव की अनुपस्थिति की वजह