बरेली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात उस वक्त शादी का माहौल मातम में बदल गया, जब दूल्हे के बहनोई ने नशे की हालत में दुल्हन के साथ अभद्रता कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद फायरिंग तक हो गई। दुल्हन की मां और भाई समेत पांच लोग घायल हो गए। इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा।
घटना पीलीभीत के बीसलपुर इलाके से आई बारात की है, जो बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी। जयमाल की रस्म के बाद जब दूल्हा-दुल्हन डीजे पर डांस कर रहे थे, तभी दूल्हे का बहनोई नशे की हालत में मंच पर चढ़ गया। उसने जेब से नोट निकालकर दुल्हन पर उड़ाने शुरू कर दिए। उसकी हरकतों से दुल्हन असहज हो गई। जब लड़की पक्ष के भाइयों ने विरोध किया तो बहनोई उनसे भिड़ गया। मौके पर मौजूद बुजुर्गों ने किसी तरह मामले को शांत कराया, लेकिन बवाल यहीं नहीं थमा।
बुधवार सुबह जब कन्यादान की रस्म चल रही थी, तभी आरोपी बहनोई कुछ साथियों के साथ वापस पहुंचा और आते ही मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते हवाई फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में दुल्हन की मां, भाई और अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लड़की पक्ष ने थाने में दूल्हे के बहनोई और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं दूल्हा पक्ष मामले को सुलझाने की कोशिशों में जुटा है, लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया है।
थाना प्रभारी राजबली सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या
दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह पर युवती को मिली धमकी
जनसुनवाई के साथ राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया धान की रोपाई
77 वें स्थापना वर्ष पर विद्यार्थी परिषद ने निकाला छात्र शक्ति शौर्य यात्रा,1000 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
भैंस खरीदने जा रहे युवक की हादसे में मौत