–अभियोजन पक्ष संदेह से परे नहीं साबित कर सका अपराध
Prayagraj, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गाजीपुर जिला जेल में जून 2010 में तीन विचाराधीन कैदियों की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत के मामले में आरोपित राम सिंह उर्फ राम सिंघा उर्फ राम सिंघवा और सुरेंद्र यादव को संदेह का लाभ देते हुए उनकी उम्रकैद की सजा रद्द कर दी है.
यह आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह तथा न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी की खंडपीठ ने दिया है.
राम वचन यादव, वसीम अहमद व गुड्डू की कथित रूप से जहरीला पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई थी. जेल में बंद अपीलकर्ताओं को आरोपित बनाया गया. आराेप था कि इन लाेगाें ने उपराेक्त लाेगाें काे शीतल पेय और राेटी में जहर दिया. वर्ष 2016 में निचली अदालत ने दोनों आरोपितों को हत्या के अपराध में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई थी. इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी.
उच्च न्यायालय में बचाव पक्ष ने देरी से दर्ज एफआईआर, विरोधाभासी गवाहियों और संदिग्ध बरामदगी का हवाला देते हुए आरोपों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद पाया कि अभियोजन पक्ष आरोप सिद्ध करने में विफल रहा. इस आधार पर अदालत ने अपील स्वीकार करते हुए दोषसिद्धि को रद्द कर दिया और दोनों अभियुक्तों को संदेह का लाभ देते हुए रिहा करने का आदेश दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
 - बेंगलुरु में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का नहीं, फेंकने का चल रहा कैंपेन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
 - Women's World Cup 2025: 'माँ को फोन कर रोती रहती थी, गहरे मानसिक संघर्ष से गुजरी' – ऐतिहासिक सेमीफाइनल जीत के बाद बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स
 - बिहार चुनाव: महुआ में फिर गूंज रही 'बांसुरी', लेकिन अब मैदान बंटा हुआ, जानिए तेज प्रताप के लिए कैसा समीकरण
 - जेमिमा रोड्रिगेज : 2022 विश्व कप में हुईं दरकिनार, वही खिलाड़ी बन गई भारत की 'हीरो'
 - क्या आपके किचन में है नकारात्मकता? जानें वास्तु के अनुसार क्या करें!




