वाराणसी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कपसेठी-लोहराडीह मार्ग पर चौड़ीकरण के दायरे में आ रही दुकानों एवं मकानों को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने बुधवार काे जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पहले से नोटिस देने के बाद ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके चलते प्रशासन की टीम ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुला लिया।
उपजिलाधिकारी शांतनु ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की सीमा में आ रही दुकानों एवं मकानों को हटाया गया है। नोटिस के बाद दुकानदारों ने खुद ही अपने अतिक्रमण को हटाया था। इसके बाद कुछ दुकानदार नहीं माने थे, उन्हीं के अतिक्रमण को आज जेसीबी से हटवाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
वोटर लिस्ट विवाद : कर्नाटक में 8 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल करेंगे ईसी कार्यालय तक पैदल मार्च
ऑस्ट्रेलिया में कोयला परियोजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हमें खलनायक की तरह किया पेश : गौतम अदाणी
जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की वापसी, सौरभ शुक्ला भी शामिल
कपिल शर्मा के 'कप्स कैफे' पर फिर से फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
संजय झा का तेजस्वी यादव पर निशाना, 'दो वोटर कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस'