Next Story
Newszop

नियोजन प्रक्रिया व महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में आंकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका : कमिश्नर

Send Push

मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी के साथ किया शुभारंभ

मुरादाबाद, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) और अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई) के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी के साथ किया। विकास भवन में स्थित बापू सभागार में यह प्रशिक्षण शिविर 9 जुलाई तक चलेगा।

मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नियोजन प्रक्रिया एवं किसी भी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन के लिए आंकड़ों की बहुत अधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान में गरीबी रेखा के निर्धारण एवं बेरोजगारी के निर्धारण में भी इन आंकड़ों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र में शामिल कार्मिकों को निर्देश दिए कि वह आंकड़ों का सही तरीके से संग्रह करें। कमिश्नर ने बताया कि आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण रोजगार एवं बेरोजगारी की स्थिति का आकलन कराने के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार द्वारा कराया जाता है।

अर्थ एवं संख्याधिकारी विष्णु कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने के उद्देश्य से कृषि, विनिर्माण, सेवा और अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से आंकड़ों का संग्रह करने के लिए यह प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार द्वारा माह जुलाई 2025 से जून 2026 के मध्य सर्वे कराया जा रहा है जिससे जिला घरेलू उत्पाद का आकलन किया जा सकेगा। इसके साथ ही लेबर फोर्स सर्वे एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है जिसे अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा कराया जा रहा है।

सर्वेक्षण के आंकड़ों से रोजगार बेरोजगारी के विभिन्न संकेतकों का आकलन जनपद स्तर पर किया जाएगा तथा सर्वेक्षक द्वारा सर्वेक्षण के पश्चात प्राप्त आंकड़ों के आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार जनपद की लेबर फोर्स की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now