फर्रुखाबाद, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद जनपद में गांधी कहे जाने वाले पूर्व विधायक महरम सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार काे उन्हें याद किया गया. वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.
दिनेश प्रताप सिंह अन्नू ने बताया कि पूर्व विधायक महरम सिंह फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो बार और कमालगंज विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. उनका कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल में माना जाता है. उनके स्वभाव से यहां की जनता उन्हें फर्रुखाबाद का गांधी कहने लगी थी. आज इस गांधी की पुण्यतिथि पर भारी संख्या में लोगों ने उनके निवास नगला दीना पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्हाेंने कहा कि महरम सिंह की तरह नेता होना निकट भविष्य में संभव नहीं है. उन्होंने हमेशा गरीबों के लिए संघर्ष किया. वे गरीबों के मसीहा भी कहे जाते थे.
उल्लेखनीय है कि फर्रुखाबाद जिले के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव गांधी में जन्मे महरम सिंह के संबंध में बताया जाता है कि 19 दिसंबर 1924 को उनका जन्म हुआ था और 5 नवंबर 2016 को धरा लाेक काे छाेड़कर दिवंगत हाे गए. महरम सिंह की चर्चाएं गली-गली हो रही हैं. इस तरह का नेता अब ढूंढे नहीं मिलते हैं. फर्रुखाबाद के इस गांधी को याद कर सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में भानु प्रताप सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar
You may also like

फतेहपुर में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, बच्चों ने पुलिस को दी जानकारी, आरोपी पति गिरफ्तार

कालिंजर दुर्ग में चट्टान खिसकने से हादसा, एक गंभीर व कई श्रद्धालु घायल

बिहार चुनाव : शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे आगरा से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर

दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद लोबिया, कब्ज-अपच जैसी समस्याओं से भी दिलाए राहत

दिल्ली सरकार ने एक्यूआई डाटा सही नहीं बताया : सौरभ भारद्वाज




