–Uttar Pradesh पर्यटन विभाग ने आमंत्रित किए पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में शोध प्रस्ताव
लखनऊ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh पर्यटन विभाग ने पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में मार्केट रिसर्च स्टडी (बाजार अनुसंधान अध्ययन) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह पहल Uttar Pradesh पर्यटन नीति-2022 के तहत की जा रही है. जिसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन सेक्टर के विकास, निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन को गति देना है. यह जानकारी Uttar Pradesh के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.
पर्यटन मंत्री ने Monday को बताया कि अनुसंधान का विषय उद्योग की प्रासंगिकता और आवश्यकता के अनुसार निर्धारित की जाएगी. यह अध्ययन प्रदेश में यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र की वर्तमान प्रवृत्तियों, संभावनाओं एवं चुनौतियों पर केंद्रित होगा, ताकि नीतिगत निर्णयों के लिए सटीक और उपयोगी सुझाव प्राप्त किए जा सकें. इस योजना के तहत राज्य सरकार अकादमिक संस्थानों, शोधकर्ताओं एवं विशेषज्ञ संगठनों को पर्यटन से सम्बंधित अनुसंधान कार्यों के लिए सहयोग प्रदान करेगी. पर्यटन विभाग का मानना है, कि इस तरह के अध्ययन न केवल प्रदेश के पर्यटन ढांचे को सुदृढ़ करेंगे, बल्कि वैश्विक पर्यटन मानकों के अनुरूप विकास की दिशा भी तय करेंगे.
Uttar Pradesh पर्यटन विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मान्यता प्राप्त ट्रैवल एसोसिएशन, चौंबर ऑफ कॉमर्स, अन्य ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी संस्थान, प्रतिष्ठित और पंजीकृत एनजीओ (जैसे- वाइल्डलाइफ, हेरिटेज कंजरवेशन, क्राफ्ट या पर्यावरण संरक्षण से जुड़े एनजीओ) सहित मैनेजमेंट संस्थान एवं विश्वविद्यालय इस पहल के तहत आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक संस्थाएं Uttar Pradesh पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह पोर्टल आगामी 15 नवम्बर तक खुला रहेगा. इस अवधि के भीतर इच्छुक इकाइयां निर्धारित प्रारूप में अपने प्रस्ताव जमा कर सकती हैं. इसके अंतर्गत, प्रत्येक स्वीकृत मार्केट रिसर्च स्टडी के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि Uttar Pradesh पर्यटन नीति के तहत यह पहल प्रदेश में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पर्यटन उद्योग में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ें, साथ ही नीतिगत निर्णयों के लिए सटीक और व्यावहारिक आकड़े मिलें. इस माध्यम से हम अकादमिक संस्थानों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञ संगठनों को समर्थन प्रदान करेंगे, ताकि प्रदेश के पर्यटन ढांचे को मजबूत किया जा सके और वैश्विक पर्यटन मानकों के अनुरूप विकास सुनिश्चित हो.
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि Uttar Pradesh पर्यटन विभाग की ओर से आरम्भ की गई यह पहल राज्य में पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है. मार्केट रिसर्च स्टडी से हमें जमीनी स्तर पर वास्तविक संभावनाओं की स्पष्ट समझ मिलेगी, जो प्रदेश के पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र को और सुदृढ़ करने में मदद करेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी छठ महापर्व की बधाई, बोले-सभी की मनोकामना पूरी हो

'गिरीश म्हात्रे के पिता भानजी पटेल हैं, गौरी गुप्ता एक पुरुष', राहुल गांधी के बाद अब आदित्य ठाकरे ने फोड़ा वोटर लिस्ट की गड़बड़ी का बम

Bihar Election 2025: बिहार में तेज प्रताप के कैंडिडेट की लगी लॉटरी, सुगौली में महागठबंधन उम्मीदवार बन गए श्याम

पति का बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के` डर से युवक पहुंचा थाने

पाकिस्तान की जरूरत नहीं... ईरान से पहली बार ट्रेन के जरिए अफगानिस्तान पहुंचा डीजल, तालिबान की बल्ले-बल्ले





