नैनीताल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल में आगामी 28 अगस्त से नंदा देवी महोत्सव प्रारंभ होने जा रहा है। लगातार इस आयोजन को समृद्ध व सुरक्षित करने के साथ लोक संस्कृति की ओर लौटाने का प्रयास कर रही आयोजक संस्था की कोशिश इस वर्ष के आयोजन में माता नंदा-सुनंदा की मूर्तियों के सामने ‘सेल्फी’ पर पाबंदी होगी।
पहली बार महोत्सव के दौरान निकले वाले माता के डोले यानी शोभायात्रा में पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध मुखौटा शैली में मनाये जाने वाले लखिया भूत को शामिल करने की भी योजना है। साथ ही इस दौरान नगर में मेले का माहौल बनाने के लिये परंपरागत कुमाउनी झोड़ा और कुमाउनी लोकगीतों के साथ नगर के युवा गिटारिस्टों को भी शामिल करने की योजना है।
मंगलवार को महोत्सव के संबंध में जानकारी देने हुए आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 28 अगस्त को महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय सांसद अजय भट्ट के द्वारा किया जायेगा। 29 को चोपड़ा गांव से माता नंदा-सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के लिये कदली दल यानी केले के दो पेड़ शोभायात्रा के साथ लाये जाएंगे। पहले मंगोली से कदली दल लाने की बात कही गयी थी।
30 को मूर्तियों का निर्माण होगा और 31 की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत माता नंदा-सुनंदा के दर्शन किये जा सकेंगे। आगे 4 सितंबर तक प्रतिदिन पंच आरती व इस बीच दीप दान, नंदा सप्तशती पाठ, कन्या पूजन आदि के कार्यक्रम होंगे और 5 सितंबर को डोले में महिलाओं के झोड़े व बच्चों की सांस्कृतिक झांकी के साथ लखिया भूत आकर्षण के केंद्र रहेंगे। महोत्सव के दौरान संस्कृति कर्मी जस्सी राम व नगर के युवा गिटारिस्ट भी मेले का माहौल बनाएंगे।
पहली बार मेले में प्रशासन की ओर से दो मेला अधिकारी व्यवस्थाएं देखेंगे। इस दौरान मेला पहली बार केनोपी व जर्मन हैंगर में आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष मनोज साह, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, कमलेश ढोंढियाल, देवेंद्र साह, विमल चौधरी, मुकुल जोशी, घनश्याम लाल साह, भुवन बिष्ट व हरीश लाल साह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल
राहुल-प्रियंका के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : रविशंकर प्रसाद
कल का मौसम 27 अगस्त 2025: उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली-NCR... यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट
मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे मनोज जरांगे, बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका