उमरिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल ट्रेकिंग के दौरान एक बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के बल्हौड गांव के खेत में Monday को बाघ घुस गया था जिसकी निगरानी हाथी से की जा रही थी कि किसी ग्रामीण या मवेशी पर हमला न कर दे, जिसकी सूचना क्षेत्र संचालक को मिली तो तत्काल हाथी को बाघ की ट्रेकिंग में लगाया गया, घने जंगल में जैसे हो हाथी से झाड़ियों में सर्चिंग कार्य शुरू किया गया तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो आज बुधवार को वायारल हो रहा है.
इस मामले मे क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉक्टर अनुपम सहाय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव में बाघ घुसने की सूचना पर हाथी को बाघ की ट्रेकिंग के लिये लगाया गया था और जैसे ही हाथी झाड़ियों की तरफ घुसा तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया, हालांकि हाथी को बाघ ने नुकसान नहीं पहुंचा पाया है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है और यह एक सामान्य सी घटना है, हां इस घटना के बाद हाथी और ग्रामीण दोनों ही दहशतजदा हो गये हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
हार्ट अटैक के लक्षण और तत्काल उपचार: जानें कैसे बचाएं जान
मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन से दोगुनी होगी पशुपालक किसानों की आय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने की अल्पसंख्यक समुदायों की शिकायतों की समीक्षा
कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन