हरिद्वार, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . रानीपुर कोतवाली पुलिस ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजार को आज बुलडोजर चलाकर नेस्तोनाबूद कर दिया.
सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार के संचालकों को सिंचाई विभाग ने पूर्व में नोटिस जारी किया था, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया. इसके बाद प्रदेश सरकार के निर्देश के तहत प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण शर्मा ने कहा कि विभाग ने पहले ही इस संबंध में नोटिस देकर मजार संचालकों को अतिक्रमण हटाने का मौका दिया था, लेकिन अतिक्रमणरियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही की. प्रशासन की इस कार्यवाही से लोगों में हडकंप मच गया.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

ऐतिहासिक कृति 'पद्यांजली' भारत के साहित्यिक पुनर्जागरण की पहचान : डॉ संतोष शुक्ल

अस्पताल में महिला की लॉकेट चोरी करने वाला आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

राजगढ़ःछत से गिरने पर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों से पूछताछ जारी

अ.भा.कालिदास समारोह: चौथे दिन भी सम्पन्न हुए सारस्वत एवं सांस्कृतिक आयोजन

वन अधिकार दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं : मंत्री डॉ. शाह




