सिलीगुड़ी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । फुलबाड़ी में एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पांच यात्री के घायल होने की खबर है। घटना बुधवार दोपहर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है।
बताया जा रहा है कि एक यात्री बस जलपाईगुड़ी की ओर से सिलीगुड़ी की तरफ जा रही थी। इस दौरान सिलीगुड़ी की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर का फुलबाड़ी की अमाईदिघी में अगला पहिया फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। टक्कर में बस में सवार 15 यात्रियों में पांच यात्री घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पांचों यात्रियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने पर फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
पति ने प्रेमी` से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
बेटी की गुमशुदगी` से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
दिल्ली बाढ़ अलर्ट: यमुना का जलस्तर 206.47 मीटर, कई इलाके जलमग्न
सहारा इंडिया में पैसा फंसा था? कैसे चेक करें रिफंड का स्टेटस!
Honda Amaze V, VX और ZX वेरिएंट्स पर मिल रही स्पेशल छूट – देखें लिस्ट