ज़ाग्रेब, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) ने ग्रैंड चेस टूर 2025 रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट में जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने तीसरे स्थान के साथ प्रतियोगिता का समापन किया, जबकि भारत के आर. प्रज्ञानानंद नौवें स्थान पर रहे।
कार्लसन ने अंतिम ब्लिट्ज मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच को हराकर कुल 22.5 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। यह उनका लगातार छठा जीसीटी रैपिड और ब्लिट्ज खिताब है। रैपिड चरण में 10 अंक लेने के बाद कार्लसन ने ब्लिट्ज में 18 राउंड से 12.5 अंक जुटाए और वेस्ली सो पर 2.5 अंकों की बढ़त के साथ जीत हासिल की।
वहीं, गुकेश ने रैपिड चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया था, लेकिन ब्लिट्ज में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा। 18 ब्लिट्ज राउंड में उन्होंने केवल 5.5 अंक जुटाए। अंतिम गेम में उन्होंने हमवतन प्रज्ञानानंद के खिलाफ ड्रॉ खेला और कुल 19.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरी ओर, प्रज्ञानानंद पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते नजर आए और 15 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे।
ग्रैंड चेस टूर रैपिड एवं ब्लिट्ज 2025 ज़ाग्रेब – शीर्ष 3 स्थान:
1. मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) – 22.5 अंक
2. वेस्ली सो (अमेरिका) – 20 अंक
3. डी. गुकेश (भारत) – 19.5 अंक
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
महिला को हुई प्रसव पीड़ा, तो आर्मी डॉक्टर ने रेलवे स्टेशन पर ही करवा दी डिलीवरी, फरिश्ता बन बचाई जान
बरसात के बाद घग्घर नदी में पानी की रफ्तार तेज, विशेषज्ञों ने जताई 8-10 दिन में बहाव पाकिस्तान सीमा तक पहुंचने की आशंका
मप्र में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाढ़ का खतरा अधिकांश जिलाें में, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
अमरनाथ तीर्थयात्रा: जम्मू से 8,605 श्रद्धालुओं का छठा जत्था रवाना
शी जिनपिंग अपने पद से दे रहे इस्तीफा? 12 साल में पहली बार BRICS से गायब रहे चीनी राष्ट्रपति, उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें