जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाबा अमरनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन जम्मू पर अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा लगाए गए विशाल भंडारे का आज सातवां दिन है। यह समिति द्वारा यात्रियों के लिए आयोजित किया गया नौवां भंडारा है, जो 2 जुलाई से निरंतर चल रहा है। प्रत्येक दिन की तरह आज भी भंडारे की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, संतों की उपस्थिति और जयघोष के साथ भगवान जी को भोग अर्पित कर की गई। देश के विभिन्न राज्यों—उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अनेक हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे की शोभा को बढ़ाया।
आज के भंडारे का शुभारंभ परम पूज्य परमेश्वरानंद जी महाराज ने किया, जिसमें अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शर्मा ने बताया कि समिति यात्रियों को सात्विक, पौष्टिक और ऊर्जावान भोजन प्रदान करने हेतु समर्पित है। व्रत एवं उपवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की विशेष व्यवस्था भी की गई है, जो अन्यत्र दुर्लभ है। सेवकों द्वारा यात्रियों की तिथि अनुसार भोजन तैयार किया जाता है, और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मसालों का संतुलित उपयोग किया जाता है। शर्मा ने यह भी बताया कि वर्ष 2018 में समिति ने अमरनाथ यात्रा के दौरान 62 दिनों तक निरंतर भंडारा चलाने का रिकॉर्ड भी स्थापित किया था।
भंडारे के प्रबंधक रमन शर्मा ने बताया कि समिति का उद्देश्य यात्रियों को हर स्थिति में सुविधा उपलब्ध कराना है। विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा देना समिति के प्रत्येक सेवक का मुख्य कर्तव्य है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!