हिसोर (ताजिकिस्तान), 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ग्रुप बी मुकाबले में गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद सीएएफए नेशंस कप 2025 के तीसरे स्थान के प्लेऑफ़ में जगह बना ली। यह मुकाबला ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेला गया।
भारत को अपने भविष्य का फैसला जानने के लिए दिन के दूसरे मैच का इंतजार करना पड़ा, जहां ईरान और ताजिकिस्तान 2-2 की बराबरी पर रहे। इस नतीजे से भारत की राह साफ हुई।
खालिद जमील की टीम ग्रुप में चार अंकों (एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ) के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि ईरान ने सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। मेजबान ताजिकिस्तान भी चार अंकों पर रहा, लेकिन भारत ने उसे पहले मैच में 2-1 से हराया था, जिसके चलते हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बेहतर होने से भारत आगे निकल गया। अफगानिस्तान एक अंक के साथ बाहर हो गया।
अब भारत 8 सितंबर को हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेलेगा।
भारत का सामना ग्रुप ए की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। फिलहाल ओमान और उज़्बेकिस्तान चार-चार अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। दोनों का गोल अंतर (+1) और दो मैचों में तीन-तीन गोल समान है।
ग्रुप ए में तुर्कमेनिस्तान और किर्गिज़ गणराज्य एक-एक अंक के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। ग्रुप ए के अंतिम दिन (5 सितंबर) को ताशकंद में ओमान का सामना तुर्कमेनिस्तान से और उज़्बेकिस्तान का मुकाबला किर्गिज़ गणराज्य से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Trump Administration On Tariff: 'सुप्रीम कोर्ट ने पक्ष में फैसला न दिया तो…', डोनाल्ड ट्रंप के वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट का टैरिफ पर बड़ा बयान
नंदकुमार सिंह चौहान, भूपेन हजारिका और कैप्टन रूप सिंह को जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया नमन
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखने योग्य चीजें
Aadhaar Card: कितनी बार जन्म तारीख को करवाया जा सकता है अपडेट, जान लें आप
बिहार का मौसम: उमस से मिलेगी राहत, 25 जिलों में बारिश की संभावना