–बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया
अमेठी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में Indian जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में युवा सम्मेलन का आयाेजन भाजपा जिला कार्यालय, गौरीगंज में हुआ. इस कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिववीर सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का विज़न युवाओं के लिए नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करता है. आज का युवा अपने आत्मविश्वास और नवाचार के बल पर देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन युवाओं को हर क्षेत्र में नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र सेवा का अवसर दे रहा है.
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला एवं क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा पवन पाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशुव मिश्रा ने की. कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को जन-जन तक पहुँचाने का प्रण लिया. इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, जिला मंत्री प्रभात शुक्ला, सह-मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा, पूर्व विधायक चंद प्रकाश मिश्र मटियारी, सूर्य नारायण तिवारी, अभिषेक चंद्र कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़ के आरोपी अकील की काली करतूतें, कोर्ट में VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगी महिला क्रिकेटर्स

Satish Shah Death: किडनी फेल होने से नहीं, इस कारण हुआ सतीश शाह का निधन, राजेश कुमार ने बताई...

भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की वार्ता, देशों पक्षों ने कही सीमा पर शांति और स्थिरता की बात

क्रिस्टल डिसूजा का ब्रेकअप! बॉयफ्रेंड गुलाम संग एक महीने पहले टूट गया रिश्ता? इंस्टाग्राम पर भी किया अनफॉलो

हार्डवेयर की दुकान में भयंकर ब्लास्ट, हवा में उछला दुकानदार का शव; CCTV में दिखा विस्फोट




