सिरसा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए जिला के गांव नकौड़ा क्षेत्र से बुलेट मोटरसाइकिल सवार दाे लोगों को आठ किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम गांव नकौड़ा क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इसी दौरान घग्घर बांध के निकट बुलेट मोटरसाइकिल पर दो शख्स आते दिखाई दिए जो कि पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा किया और दोनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 162 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान जितेंद्र सिंह व आशीष कुमार उर्फ भोलू निवासी रानियां के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ रानियां थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर पुलिस ने गांव चाहरवाला में एक घर में सेंध लगाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा नकदी भी बरामद की है। गांव चाहरवाला निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडक़र घरेलू सामान व नगद राशि चुरा ले गया था। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
अजमेर में दिल दहला देने वाला हादसा! एक के बद एक पानी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत, जानिए कैसे हुआ इतना दर्दनाक हादसा
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बांके बिहारी के दर्शन नहीं करने दिए, न माला पहनाई न प्रसाद दिया, रास्ता बदलकर निकलना पड़ा
दुनिया का पहला लड़ाकू विमान... अमेरिका या रूस ने नहीं, इस देश ने किया था निर्माण, जानें खासियतें
पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है… हाईकोर्ट का फैसला!
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 पर आदिक रविचंद्रन का बड़ा खुलासा