जींद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उचाना पुरानी मंडी में बारिश के पानी के जलभराव की वर्षों पुरानी समस्या का स्थाई समाधान करने को लेकर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री की सख्ती का असर नजर आने लगा है। विधायक की सख्ती के बाद बुधवार को प्रशासन चुस्त नजर आ रहा है। फायर बिग्रेड के पास वाली मंडी, पुरानी मंडी सहित जहां-जहां मैनहालों के लोहे के जाल टूटे हुए थे उनको बदलने के साथ ड्रेन की सफाई भी की है।
कुछ दिन पहले 25 हार्स पॉवर की मोटर की जगह 50 हार्स पॉवर की मोटर रखी गई है ताकि पानी की निकासी तेजी से हो सकें। जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो इसको लेकर विधायक निरंतर अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ले रहे है। खुद अधिकारियों के साथ वो जहां.जहां जलभराव की समस्या शहर में है वहां का निरीक्षण कर चुके हैं। सबसे पुरानी समस्या पुरानी मंडी में जलभराव की रहती है जिसको लेकर निर्देश के बाद प्रशासन पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करने में लगा है ताकि बारिश के बाद जलभराव न हो। पवन शर्मा, सतबीर थुआ, प्रवीण गर्ग, पंकज करसिंधु ने कहा कि बारिश के बाद मंडी में जलभराव होने की समस्या बहुत पुरानी है।
इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर विधायक से मांग करने के बाद प्रशासन पुख्ता प्रबंध करने में जुटा हुआ है। अब उम्मीद है कि वर्षों पुरानी समस्या का समाधान विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के प्रयास से होगा। जो ड्रेन पानी निकासी की है उनके मैनहालों के लोहे के जाल टूटे हुए थे, जिनको बदलने के साथ-साथ ड्रेन की सफाई की गई है। अब से पहले इस तरह के पुख्ता प्रबंध कभी नजर नहीं आए थे जो विधायक की सख्ती के बाद अब नजर आने लगे है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या का समाधान हो इसको लेकर वो प्रयास कर रहे हैं। निरंतर अधिकारियों से बातचीत कर जो कार्य चल रहे है उसके बारे में पता कर रहे हंै। प्रयास यह है कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो ताकि वर्षों पुरानी समस्या जो लोगों की है वो दूर हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
चित्रकूट का होगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से स्पेन में पॉपुलस प्रतिनिधियों ने की भेंट
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कामन सर्विस सेंटर: शुक्ल
मप्रः ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता पर दो दिवसीय कार्यशाला 17-18 जुलाई को भोपाल में
रीवा में नदी के ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के तट-विस्तारिकरण की बनाएं कार्ययोजना: शुक्ल