भांगड़, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक ख़ान की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तृणमूल के ही प्रभावशाली नेता मोफज्जल मोल्ला को आज गिरफ्तार किया है। मोफज्जल, रज्जाक के पड़ोसी बूथ का अध्यक्ष और भांगड़ विधानसभा तृणमूल कमेटी सदस्य रह चुका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके में उसका राजनीतिक दबदबा था, लेकिन रज्जाक के तेजी से उभार को लेकर उसके मन में जलन पैदा हो गई थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मोफज्जल मोल्ला ने खुद गोली नहीं चलाई, बल्कि पैसे देकर सुपारी किलर से हत्या करवाई। उसका मकसद था रज्जाक ख़ान को रास्ते से हटाकर इलाके में अपना एकछत्र प्रभाव कायम करना।
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि मोफज्जल, रज्जाक के विजयगंज बाजार के अध्यक्ष बनने से बेहद नाराज था, क्योंकि वह पहले से ही उस क्षेत्र की देखरेख कर रहा था। बाजार की जिम्मेदारी छिन जाने से रज्जाक के प्रति उसकी नाराजगी और बढ़ गई थी।
इस हत्याकांड के पीछे शुरू में इंडियन सेक्युलर फ्रंट का नाम तृणमूल नेताओं ने लिया था, लेकिन अब जब खुद पार्टी का नेता गिरफ्तार हुआ है, तो सियासी गलियारों में उथल-पुथल मच गई है। तृणमूल के वरिष्ठ नेता शौकत मोल्ला ने मोफज्जल मोल्ला को पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी मानने से इनकार करते हुए कहा कि वह न बूथ अध्यक्ष है, न ही विधानसभा कमेटी का सदस्य। वह एक सामान्य कार्यकर्ता मात्र है। हमारे साथ हजारों लोग काम करते हैं, कौन कब फोटो खिंचवा लेता है, उससे सब कुछ तय नहीं होता।
फिर भी शौकत मोल्ला ने अपनी बात दोहराते हुए दावा किया कि इस हत्या की साजिश के पीछे आईएसएफ का ही हाथ है।
इस मामले की जांच न केवल काशीपुर थाना पुलिस, बल्कि कोलकाता पुलिस की स्पेशल ब्रांच और गुंडा दमन शाखा की अनुभवी टीमें भी कर रही हैं। पुलिस को शक है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए आरोपित से पूछताछ जारी है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन की प्रमुख खबरें
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी