नैनीताल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल में चलती कार की छत पर सवार होकर स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों के वायरल वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने संज्ञान लिया है।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जारी निर्देशों के तहत पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए वीडियो की जांच की, जिसमें तीन युवक नैनीताल रोड पर चलती कार की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे थे। यह कृत्य न केवल जीवन को जोखिम में डालने वाला था, बल्कि कानून की अवहेलना करने वाला और आमजन में गलत संदेश फैलाने वाला भी माना गया।
वीडियो सामने आने के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवकों की पहचान अदनान पुत्र इकराम, हम्जा पुत्र मोहम्मद वारिश और उमर पुत्र मोहब्बे अली, सभी निवासी मुरादाबाद के रूप में की। तीनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने युवकों की काउंसलिंग कर भविष्य में इस प्रकार की हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी, जिस पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा