फिरोजाबाद, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जनपद में Saturday को अलग-अलग थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में बालक सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है और घटनाओं की जांच में जुट गई है.
थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर दुगमई में नहर के पास एक स्कूल की ईको वैन की चपेट में आने से बालक केशव (6) पुत्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ईको वैन को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि वैन को कब्जे में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं दूसरी घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र में हुई. जिसमें मैनपुरी जिले के नगला बुधुआ से गमी में शामिल होकर लौट रही सवारियों से भरी मैजिक करहल रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मैजिक सवार लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आसफाबाद निवासी हरिश्चंद्र (45) पुत्र दीवारीलाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि कुछ लोग घायल है. सिरसागंज इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. शेष घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
तीसरी घटना में थाना नारखी क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अख्तर खां (28) पुत्र सुम्मेर खां की गांव बन्ना के पास Saturday को ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वह सीमेंट लेकर लौट रहे थे. थाना प्रभारी राकेश गिरि का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.
चौथी घटना में जसराना थाना क्षेत्र के नगला रामा गांव निवासी अजय (25) पुत्र रामसेवक अपने साथी रणवीर सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्लेहीनगर से गुजर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक कैंटर वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथी रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक हलवाई का काम करते थे. थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायल को अस्पताल भिजवाया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

जंगलराज बिहार में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं : मोहम्मद आजम खां

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व चैंपियन महिला टीम को दी बधाई, बोले- 'यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण'

'विश्व चैंपियन लड़कियों पर गर्व है', राजीव शुक्ला, अनिल कुंबले, सहवाग, हरभजन और इरफान पठान ने भारतीय टीम को दी बधाई

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप




